देेेवरिया: रुद्रपुर में शादी के मंडप में हुआ बवाल, डाल में साड़ी काम देख घराती-बाराती के बीच हुई मारपीट
Deoria, Deoria | Dec 2, 2025 रुद्रपुर के इमामबाड़ा चौराहे पर सोमवार की शाम एक बारात मैरिज हॉल में आई थी। जहां देर रात शादी की रस्म चल रही थी ।इसी दौरान डाल में काम साड़ी को देख घरातियों ने कुछ कहा तो बात बढ़ गई। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई ।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे समेत बारातियों को थाने लेती आई ।जहां मंगलवार की सुबह 9:00 बजे पंचायत के बाद दुल्हन की विदाई हुई ।