कायमगंज: गांव रामनगर स्थित तंबाकू कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी इटावा की एसआईबी टीम ने अधिकारियों के साथ मारा छापा
कायमगंज के गांव रामनगर स्थित तंबाकू कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी इटावा की एसआईबी टीम के अधिकारियों ने मंगलवार को छापा मारकर कार्रवाई की।अधिकारियों ने गोदाम का गेट बंदकर जांच की।इस दौरान किसी को अंदर नहीं आने दिया।जीएसटी एसआईबी के उपआयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 2 तंबाकू कारोबारी के यहां जांच की गई। कृष्ण कुमार अग्रवाल एंड ब्रदर्स के यहाँ निहाल टुबैको कंपनी