आगरा: जऊपुरा में कार से आए दो युवकों ने एक घर पर किया पथराव, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Agra, Agra | Sep 17, 2025 थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत जऊपुरा का एक मामला सामने आया है, जिसमें कार से आए तो युवकों ने एक घर पर जमकर पथराव किया, कार सवार युवक कार में रखकर ईंट व पत्थर लेकर आए थे, तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि युवक घर पर पथराव कर रहे हैं, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में झुटी हुई है।