लहार: भिण्ड: खाद समस्या पर SDM ने IPS तिराह पर किसानों को समझाया, कहा- चार गोदाम देखे पर डीएपी नहीं, वीडियो वायरल
Lahar, Bhind | Sep 16, 2025 भिंड खाद की समस्या को लेकर कल किसानों ने IPS तरह पर चक्का जाम कर दिया था लेकिन किसानों को समझाते हुए एसडीएम अखिलेश शर्मा अनाउंस करते हुए बोले की चार गोदाम विधायक के साथ देखे लेकिन डीएपी नही है इसका वीडियो आज मंगलवार दोपहर 2 बजे से जमकर वायरल हो रहा है वीडियो मे SDM साफ कहते हुए नजर आ रहे है कि डीएपी नहीं है लेकिन सरकार कह रही है कि पर्याप्त मात्रा मे खाद है