मुसाफिरखाना: कमरौली में छठे दिन भी किसानों का धरना जारी, मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग पर अडिग, किसान बोले- 'अब आर-पार की लड़ाई'
कमरौली औद्योगिक क्षेत्र में भू-विस्थापित किसानों का आंदोलन अब और भी उग्र हो चुका है। आज 5 नवम्बर बुधवार मिली जानकारी के अनुसार आज छठे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा।, लेकिन प्रशासन की चुप्पी अब भी बरकरार है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उचित मुआवज़ा और न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।