घाघरा: घाघरा निवासी पवन साहू ने बड़े भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट घाघरा थाने में दर्ज कराई, पुलिस से मदद मांगी
Ghaghra, Gumla | Nov 11, 2025 घाघरा निवासी पवन साहू ने अपने बड़े भाई विकास साहू के गुणसूदगी होने पर घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में पवन साहू ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास साहू उम्र 67 वर्ष है।जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।जो 10 नवंबर को दिन के 11 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा।काफी खोजबीन की गई।जिसके बाद आवेदन दिया गया।