सक्ती जिले में हाथियों का बढ़ा ख़तरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Sakti, Sakti | Nov 30, 2025 सक्ती जिले में वनांचल क्षेत्रों के बासीनपाट और सोनगुढ़ा में बीते 24 घंटों से हाथियों का आतंक बढ़ गया है। यहां 13 13 हाथियों के दो बड़े झुंड लगातार गांवों के आसपास विचरण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। खेतों में घुसकर हाथियों ने धान समेत अनेक फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई किसानों की फसलें पूरी तरह रौंदी गई हैं,