चाईबासा: पत्थर से कूच कर पारा शिक्षक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पारा शिक्षक मकरू देवगम की हत्या के आरोप तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि विगत 29 नवंबर को बाजार से लौटने के क्रम में पारा शिक्षक की पत्थर से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने शिक्षक की आंखें भी फोड़ डाली थी। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हंडिया पीने के दौरान विवाद हुआ था।