मप्र राज्य पिछड़ा बर्ग आयोग के अध्यक्ष और दर्जा कैबिनेट मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया आज इटवा गांव पहुंचे यहां छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलते देख कुसमरिया उनके बीच पँहुचे और स्वयं क्रिकेट खेलने लगे,84 साल की उम्र में छोटे बच्चों के बीच इस अंदाज की लोगो ने खूब सराहना की..आज शनिवार शाम 5 बजे इटवा गांव से वीडियो सामने आया,