करौं: सिरसा एवं करौं पंचायत भवन में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित
Karon, Deoghar | Nov 24, 2025 सिरसा एवं करौं पंचायत भवन में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख शेम्पू देवी, बीडीओ हरि उरांव, अंचलाधिकारी ऋषि राज, जीप सदस्य ललन कुमार सिंह, मुखिया मारुति देवी व प्रमिला देवी, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ उर्फ राजू एवं जीप सदस्य प्रतिनिधि बलबीर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ