कैसरगंज: परमहंस डिग्री कॉलेज के पास युवक पर बाइक सवार हमलावर ने चाकू से किया हमला, लखनऊ रेफर
कैसरगंज इलाके के परमहंस डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। बाइक सवार अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुड़ गई है।