महसी: जुड़ा में तेंदुए ने बकरी को उठाकर भगाया, स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर छुड़ाया, मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के जुड़ा गांव के बाहर खेत में चर रही बकरी को अचानक जंगल से निकल कर आया तेंदुआ उठाकर भागने लगा। तभी खेत में काम कर रहे लोगों ने हाका लगाया और लाठी डंडा लेकर घेराबंदी की। तभी बकरी को छोड़ तेंदुआ जंगल में घुस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी।।