सिकंदरा: हवासपुर सीएचसी में पेयजल संकट, मरीज, तीमारदार और स्टाफ परेशान, हैंडपंप का पानी दूषित और फ्रीजर भी खराब
हवासपुर सीएचसी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने से मरीज, उनके तीमारदारों के साथ ही चिकित्सक व स्टाफ भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। सीएचसी में पेयजल की व्यवस्था के नाम पर केवल एक हैंडपंप लगा है, जिसमें लंबे समय से दूषित पानी निकल रहा है। यह पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण कोई इसका उपयोग नहीं कर रहा।परिसर में एक वाटर कूलर भी लगाया गया था जो खराब पड़ा है।