अड़भार में कल हुआ भीषण सड़क हादसा, साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने देर रात तक किया चक्का जाम
Sakti, Sakti | Dec 3, 2025 सक्ती जिले के अड़भार मेन रोड पर कल मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में बड़े देवगांव निवासी राधे उराव की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात तक मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे डभरा–सक्ती मार्ग कई घंटों तक अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार, राधे उराव कल शाम करीब साढ़े सात बजे वेल्डिंग शॉप से काम खत्म कर घर लौट रहा था,