हाथरस: गांव हतिसा में चोर समझकर एक युवक के साथ बारातियों ने की जमकर मारपीट, पुलिस ने सूचना पर घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतिसा में चोर समझ कर एक युवक के साथ बारातियों ने जमकर मारपीट कर दी। बारातियों द्वारा की गई मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर जमकर हंगामा होने लगा। युवक ने गलती से दूसरी बाइक में चाबी लगाने का कोशिश की थी, तभी बारातियों ने उसे चोर समझ लिया और युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।