मारवाड़ जंक्शन के धामली गांव में स्मार्ट मीटर लगाने टीम पहुंची ज्योही इसकी जानकारी ग्राम वासियों को लगी ग्राम वासियों ने एकत्र होकर पुरजोर इसका विरोध किया ,अनेक घरों पर मीटर लगाने के बाद वापस मीटर को खुलवाया गया खुलवाया और विरोध करने पर मजबूरन टीमों को बिना मीटर लगाए वापस लौटना पड़ा।