नोएडा एक्सटेंशन के रौजा जलालपुर में 22 नवंबर को ‘द ग्रेट विंटर कार्निवल’, में आएंगे सिंगर ज्ञानिंद्र सरधना <nis:link nis:type=tag nis:id=noidanews nis:value=noidanews nis:enabled=true nis:link/>
नोएडा एक्सटेंशन के रौजा जलालपुर में 'द ग्रेट विंटर कार्निवल' का आयोजन 22 नवंबर को किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में शाम 8 बजे प्रसिद्ध रीजनल सिंगर ज्ञानिंद्र सरदाना विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलाकार अपनी दमदार आवाज़ और लोकप्रिय लोकगीतों के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें देखने और सुनने के लिए स्थानीय लोगों में खास उत्सुकता है। इस भव्य उत्सव का आयोजन गौरव आलूवालिया द्वारा किया जा रहा है, जो इस इवेंट को बड़े स्तर पर होस्ट कर रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्निवल में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद है। #gbntoday #NoidaExtension #WinterCarnival #RaujaJalalpur #GyanendraSardana