नाहन: कोथरों गांव में पानी के टैंक में गिरी गाय, दमकल विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Nahan, Sirmaur | Sep 16, 2025 नाहन विधानसभा क्षेत्र की देवनी पंचायत के कोथरों गांव में मंगलवार को एक गाय अचानक 10 फीट गहरे पानी के टैंक में गिर गई थी। टैंक में से गाय बाहर नहीं निकल पाई । गाय के मालिक जयदीप सिंह पुत्र अजय सिंह ने गाय को निकालने के कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाया। मालिक ने गाय के गिरने की सुचना दोपहर को दमकल विभाग कालाअंब को दी।