कटकमसांडी: द कोबरा कराटे अकादमी का शानदार प्रदर्शन, जीते 23 पदक
द कोबरा कराटे अकादमी के 26 खिलाड़ियों ने 5वें ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 23 पदक जीते, जिनमें 4 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य शामिल हैं।स्वर्ण विजेता रहे — शिवा यादव, कार्तिक राज गुप्ता, मंदाकिनी यादव और अंजलि कुमारी। मुख्य प्रशिक्षक सेम्पई चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्वर्ण व रजत पदक विजेता दिल्ली में भाग लेंगे।