आबापुरा: पाड़ला गांव में पैदल चलकर घर जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित पाड़ला गांव में पैदल चलकर घर जा रहे हैं युवक को बाइक ने मारी टक्कर लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि सुभाष पुत्र गौतम निवासी पाड़ला का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।