त्योंदा: ग्राम बदक चौड़ा में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Tyonda, Vidisha | Nov 24, 2025 ग्राम बदक चौड़ा में एक 24 वर्षीय युवक पंपी मीणा पिता रमेश मैं सोमवार की सुबह 6:00 की करीब फांसी लगाकर आत्महत्या की रात से ही घर से लापता था परिजन ढूंढ रहे थे सुबह जानकारी मिली कि चिकलाना लेकर कांजी के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया परिजनों ने त्यौदा पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा जीरो पर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा