नागौद: जि. पं.स. संध्या कुशवाहा ने अ.भा. रजक समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिलाष रजक को दी श्रद्धांजलि
Nagod, Satna | Sep 16, 2025 बरेठिया गाव के पूर्व सरपंच एव अखंड भारत रजक समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिलाष रजक की 8 वी पूण्य तिथि पर रजक समाज के द्वारा बरेठिया गाव में शोक सभा का आयोजन कर मनाई गई।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वरुण गूजर व रजक समाज के लोगो ने दी श्रधांजलि।