जमुआ: स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा कुम्हारलालो में MMDP वर्कशॉप का आयोजन
Jamua, Giridih | Sep 16, 2025 स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम के द्वारा मंगलवार को 11 बजे कुम्हारलालो में MMDP वर्कशॉप आयोजित की गई। इस दौरान 9 फाइलेरिया मरीजों को MMDP किट वितरित की गई। कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से सुनील, सौरभ और रघुवेंद्र ने सहयोग किया। प्रोग्राम ऑफिसर सुनील ने मरीजों को रोज़ घर पर एक्सरसाइज करने की जानकारी दी।