फूलिया कलां: फूलियाकलाँ में ब्लॉक स्तरीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
क्रिटिकल लाइफ स्किल एंड फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्युमरेसी के तहत शाहपुरा ब्लॉक के श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकलाँ में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में 39 पीईईओ एवं 2 यूसीईईओ , ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी तथा सर्वेयर शामिल हुए। सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सहित इसमें कुल 284 प्रतिभागियों ने भाग लिया।