बैतूल नगर: पाथाखेड़ा पुलिस ने मारपीट के आरोपी और भरण पोषण के वारंटी का ज़िला अस्पताल में कराया मेडिकल, भेजा जेल
बैतूल जिले की पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग मामलों में मारपीट का आरोपी और भरण पोषण के मामले में एक वारंटी का मंगलवार शाम 7:00 बजे मेडिकल कराने के बाद जेल दाखिल किया वे व कर्मचारी बताई जा रहे हैं।