बाराचट्टी: बाराचट्टी जीटी रोड पर जाम से लोग परेशान, रोज लगती है लम्बी कतारें
बाराचट्टी NH-2 पर जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग जा रही है। रविवार को 3:00 बजे दिन में जाम का सिलसिला देखा गया ।लोग बताते हैं कि सड़क जाम से हम लोग काफी परेशान हैं सबसे ज्यादा सड़क पास करना मुश्किल होता है जान जोखिम में डालकर लोग रोड पास करते हैं। जाम का सिलसिला तकरीबन हर रोज बना रहता है वहीं सड़क पर उड़ते धूल डस्ट से भी लोग काफी परेशान हैं ।