अरनोद: कोटड़ी पुलिस की कार्रवाई में 41 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, कीमत करीब ₹8 लाख 20 हजार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में, थाना अधिकारी कोटड़ी अरुण खांट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। 9 नवम्बर 2025 को थाना अधिकारी अरुण खांट मय जाप्ता कोटड़ी से भैरूखाखरा मार्ग पर वनपुरा तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान कोटड़ी की तरफ से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल आई,