बानो: जराकेल बड़ाईक टोली में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
Bano, Simdega | Nov 11, 2025 बानो थाना क्षेत्र के जराकेल बड़ाइक टोली में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सुकरा बड़ाइक (पिता स्वर्गीय लगनु बड़ाइक) की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई,घटना मंगलवार शाम 5 बजकर 10 मिनट के करीब की बताई जा रही है, मृतक सुकरा बड़ाइक रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में।