अम्ब: मैड़ी में राज्य स्तरीय तलबारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
22वीं राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का रविवार दोपहर 12 मैड़ी में शुभारंभ हुआ। ट्रक यूनियन गगरेट के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला वर्ग में मंडी की सुहानी सिंह ने बिलासपुर की श्रेया भारद्वाज को15-11से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में लोकेन्द्र ने दीपक को 15-11 से पराजि किया