संदेश: बिछियाव और भगवानपुर के बीच गांव स्थित बरखंडी बाबा के समीप बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल
संदेश थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक को चाकू मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घटना संदेश थाना क्षेत्र के बिछियाव और भगवानपुर के बीच स्थित बरखंडी बाबा स्थल के समीप की बताई जा रही है।घायल युवक की पहचान सोनू कुमार (19 वर्ष), पिता श्रद्धानंद राम, निवासी सुंदरा गांव, थाना चांदी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोनू अपने किसी कार्य से निकला था।