कोरबा: घरेलू कलह से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम, कोतवाली पुलिस जुटी जांच में
Korba, Korba | Nov 8, 2025 कहते हैं ज़ब घर का माहौल जब अशांत हो जाता है, तब ऐसी कोई घटना हो जाती है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की हो. ऐसा ही कुछ मोती सागर पर में रहने वाले सोनू गोंड के परिवार में भी हुआ जहां घरेलू कलह से परेशान होकर 30 वर्षी सोनू ने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. शनिवार की रात इसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया जिसकी जानकारी रविवार की सुबह 8 बजे आम हुई.