सुमेरपुर: लोह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सुमेरपुर में रन ऑफ यूनिटी के तहत पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई और किया श्रमदान
Sumerpur, Pali | Oct 31, 2025 लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की डेढ़ सौ वी जयंती पर शुक्रवार सवेरे करीब 7:00 बजे सुमेरपुर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान से पोमावा पुलिया तक पुलिसकर्मियों लगाई दौड़ डीएसपी जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की रण आफ यूनिटी के तहत पुलिस के साथ आमजन ने दौड़ लगाई हैं वही सिंपल तालाब पर श्रमदान भी किया है और एक-एक पेड़ हर पुलिसकर्मी पेड़ लगाएगा ली शपथ