बारसोई: बारसोई : MLA संगीता देवी बारसोई में जनता दरबार में फरियादियों से मिलीं, 4 आवेदन कार्रवाई के लिए भेजे
Barsoi, Katihar | Nov 25, 2025 MLA संगीता देवी बारसोई में जनता दरबार में फरियादियों से रूबरू हुई । यह मामला दिन के डेढ़ बजे का हैं । इस मौके पर चार आवेदनों को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। इस मौके पर MLA संगीता देवी ने बताया कि इलाके का विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं ।