तिर्वा: हरेई पुर में युवक की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा, राज्यमंत्री व CO ने परिजनों को समझाया
Tirwa, Kannauj | Nov 12, 2025 कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के हरेई पुर निवासी 18 वर्षीय अंकित की खैर नगर में मौत के बाद स्वजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि 10 नवम्बर की रात अंकित को वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि कार्यवाही की मांग को लेकर स्वजन ने हंगामा किया है।