बंगाणा: बंगाणा में छाई घनी धुंध, वाहनों की गति पर लगी ब्रेक
Bangana, Una | Nov 3, 2025 उपमंडल बंगाणा में इन दिनों सुबह-सवेरे घनी धुंध छाने लगी है। सोमवार सुबह भी क्षेत्र में भारी धुंध देखी गई, जिसके कारण वाहन चालकों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढऩा पड़ा। मौसम विभाग अधिकारी ऊना विनोद शर्मा ने बताया कि जिले में लगातार ठंड बढ़ रही है और कुछ इलाकों में सुबह के समय धुंध का असर देखने को मिल रहा है।