सिंगोली: ग्राम कछाला के पास बाइक दुर्घटना, एक युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सिंगोली कस्बे के करीबी गांव कछाला के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे, घटित हुई बाइक दुर्घटना में ग्राम परलाई निवासी एक युवक 31 गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के मुताबिक वह सुबह करीब 10 बजे सिंगोली आने के लिए बाईक से निकला था। जो करीब 11 बजे बाईक दुर्घटना में मुंह के बल गिरने से गंभीर घायल हो गया।