फरसाबहार: सीमा पर बेबस पिता: शव वाहन न मिलने से नवजात को गोद में लेकर 8 किमी स्कूटी से घर पहुँचे परिजन
सीमा पर बेबस पिता: शव वाहन न मिलने से नवजात को गोद में लेकर 8 किमी स्कूटी से घर पहुँचे परिजन जशपुर :- नागलोक के फरसाबहार क्षेत्र से ओडिशा – छत्तीसगढ़ सीमा पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला आज लगभग 11 बजे का है। ओडिशा के सुंदरगढ़ में जन्म लेते ही मृत्यु हो चुके नवजात का शव ओडिशा प्रशासन द्वारा लठबोरा उतियाल पुल, जो दोनों राज्यों की सीमा है, तक पह