दतिया नगर: श्री पीतांबरा पीठ मुख्य द्वार निर्माण हादसा: कलेक्टर ने लापरवाही पर नोटिस जारी किया, तकनीकी जाँच दल गठित
श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार पर चल रहे नवनिर्माण कार्य में बड़े हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार, 19 नवंबर की रात लगभग 9 बजे निर्माणाधीन मुख्य द्वार का एक विशाल हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे बनाए जा रहे 12 पिलरों में से 8 पिलर पूरी तरह जमींदोज हो गए। घटना मंदिर परिसर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर लापरवाही का संकेत देती है।