मरकच्चो: मरकच्चो प्रखंड के सभी गांवों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा विश्वकर्मा की पूजा
वहीं इस दौरान प्रखण्ड के ग्राम दरदाहि,योगिडीह, जामु,दशारो,मरकच्चो,चोपनाडीह, समेत विभिन्न गांव मुहल्ले में कल कारखाने और गाड़ी मोटर के गेरेजों के साथ साथ क्षेत्र के लगभग सभी घरों में भी लोगों ने अपने अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों का पूजा अर्चना किए