सरकाघाट: सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई
सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की मासिक बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे सीमति अध्यक्ष चंद्रमणि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सीमति प्रेस सचिव ललित शर्मा ने बताया कि इस दौरान 19 जरूरतमंद रोगियों को 1.89 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की।अध्यक्ष चंद्रमणि की अध्यक्षता में पारित हुए कई प्रस्ताव।