सिमरी: मझवारी गांव स्थित सिपाही बगीचा के पास मिला शव, शिनाख्त नहीं हो पाई, लोग लगा रहे हैं कयास
Simri, Buxar | Nov 20, 2025 सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव स्थित सिपाही बगीचा के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे मिले अज्ञात शव का 24 घंटे बाद भी कोई अता पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जानकारी और शव के पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। बता दें कि बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।