गाज़ियाबाद: कारों से जेवरात और नकदी चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, आरोपी से बरामद हुए आभूषण और नकदी
मोदीनगर पुलिस ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कार से जेवरात और नकदी की चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। वह इटावा जिले के रितौर गांव का रहने वाला है और फिलहाल कविनगर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट और 5,200 रुपए नकद बरामद किए हैं।