मिहोना: पचपेड़ा तिराहे पर अज्ञात आरोपी ने एक अधेड़ के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Nov 6, 2025 मिहोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचपेड़ा तिराहे पर एक अज्ञात आरोपी ने अधेड़ के साथ मारपीट कर दी दरअसल गुरुबार की रोज दोपहर करीब 3 बजे मानिक चंद नामक अधेड़ पचपेड़ा तिराहे पर निकल हुआ था तभी बीच रास्ते से हटने की एक अज्ञात आरोपी से मानिक चंद नामक अधेड़ ने बोल दिया इसी बात पर एक आरोपी ने मानिक चंद नामक अधेड़ के साथ मारपीट कर दी।