कोल: रोरावर में कट्टी की गाड़ियों से उगाही करने वाले 2 सिपाही सस्पेंड, FIR के आदेश, वीडियो हुआ था वायरल
रोरावर क्षेत्र में कट्टी की गाड़ियों से उगाही करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी सिपाही बुधवार को थाना क्षेत्र में कट्टी की गाड़ियों से धन उगाही कर रहे थे। सिपाहियों के द्वारा धन उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद सीओ ने मामले की जांच की। उक्त जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए।