ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर ने महिला से की छेड़छाड़, मामला दर्ज
ग्वालियर के विनय नगर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। महिला भी विनय नगर की रहने वाली बताई गई है। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी कारोबारी ने महिला से कहा कि दो ब्लैंक चेक और छिंदवाड़ा के मकान की रजिस्ट्री वापस लेने के लिए उसे उसके साथ रहना होगा। घटना छह दिन पुरानी है, लेकिन महिला मंगलवार देर रात पुलिस के पास पहुंची।