हरसूद: छनेरा के संत बुखारदास बाबा मेला प्रांगण में आयुर्वेद औषधालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Harsud, Khandwa | Nov 24, 2025 सोमवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय हरसूद छनेरा द्वारा संत बुखारदास बाबा मेला प्रांगण छनेरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आहूत स्वास्थ्य शिविर में 75 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरित की गई। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ विनोद रेवपाटी द्वारा किया गया।