संभल: संभल के एचौड़ा कंबोह गांव स्थित श्री कल्कि धाम में सुंदरकांड का आयोजन हुआ, कथा का गुणगान स्वामी रामभद्राचार्य करेंगे
श्री कल्कि महोत्सव में पहली बार होगी श्री कल्कि की कथा। संभल में जगतगुरु रामभद्राचार्य करेंगे कथा का गुणगान। मानस परिवार मोदीनगर द्वारा आयोजित सुंदरकांड में श्री कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि श्री कल्कि महोत्सव के लिए सभी संतो को आमंत्रित किया जा रहा है,संत समाज श्री कल्कि की कथा को लेकर उत्साहित हैं।