जैसलमेर: सांकड़ा फांटा के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल, कार हुई क्षतिग्रस्त
रविवार की दोपहर करीब 2:15 पर जिला अस्पताल के कार्मिक दीपक शर्मा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि सांकड़ा फांटा के पास दुकान की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए घायलों में एक महिला और एक पुरुष है, गुजरात से रामदेवरा दर्शन करने आ रही नैनाबेन पटेल घायल हो गई वही दूसरे घायल की पहचान सांकड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है दोनों को जिला अस्पताल में उपचार