टाटीझरिया: टाटीझरिया के भराजो निवासी से सोलर प्लेट और ट्रैक्टर के नाम पर ₹22,600 की ऑनलाइन ठगी
टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो गांव में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण को सरकारी योजना के तहत सोलर प्लेट और ट्रैक्टर दिलाने के झांसे में लेकर 22,600 रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने इस संबंध में टाटीझरिया थाने में लिखित आवेदन दिया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर सोलर प्लेट और उसके नाम ट्रैक्टर स्वीकृत है।