देहरादून में चलती Thar से युवक ने लहराया बड़ा चाकू 🔪 | Kaulagarh Road पर मची दहशत | UK07HC5417
देहरादून में चलती Thar से युवक ने लहराया बड़ा चाकू 🔪 | Kaulagarh Road पर मची दहशत | UK07HC5417 दिनांक 8 नवम्बर 2025 को देहरादून के कौलगढ़ रोड पर एक थार (SUV) में सवार व्यक्ति द्वारा चलती गाड़ी से चाकू (क्लीवर नाइफ) बाहर निकालकर अन्य वाहनों और राहगीरों को दिखाने का मामला सामने आया है। इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। वाहन का नंबर UK07HC5417 बताया जा रहा है।